पटना के अशोक राजपथ स्थित गुरुद्वारे के आसपास मंगलवार की दोपहर करीब 2 बजे जिला प्रशासन ने पटना सिटी अंचलाधिकारी चंदन कुमार और नगर निगम टीम की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने का विशेष अभियान चलाया। इस दौरान सड़क किनारे कब्जा किए दुकानदारों को हटाया गया और कई से सामान जब्त कर जुर्माना भी लगाया गया। अधिकारियों ने बताया कि शहरभर में अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई जारी है।