मोहखेड़: देवगढ़ में राजा शंकर शाह रघुनाथ शाह का बलिदान दिवस मनाया गया, अंग्रेजों ने तोपों से बांधकर किया शहीद
आज दिन गुरुवार 18 सितंबर 3:00 बजे मोहखेड़ ब्लांक के ग्राम देवगढ़ में गोंडवाना साम्राज्य के वीर शहीद राजा शंकर शाह पुत्र रघुनाथ शाह के 168 वी बलिदान दिवस मनाया गया इस अवसर पर अजय धुर्वे ने कहा कि आदिवासी समाज से महापुरुषों हुए वीर योद्धा के पद चिन्हों पर चलने की जरुरत है इस कार्यक्रम में कोयतोड़ आदिवासी समाज के पदाधिकारी एवं क्षेत्र समाजिक बन्धु शामिल रहें।