नीम का थाना: नीमकाथाना में बुधवार को प्रेमसिंह बाजोर ने नीमकाथाना क्षेत्र का दौरा किया, शाम को बाजौर हाऊस पर की जनसुनवाई
नीमकाथाना में बुधवार शाम 5 बजे प्रेमसिंह बाजोर रहे नीमकाथाना क्षेत्र के दौरे पर। शाम को बाजौर हाऊस पर की जनसुनवाई। जन समस्याओ के निस्तारण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश। तिवाडी का बास को नई ग्राम पंचायत बनाने पर ग्रामीणों ने किया स्वागत। रेणु पवन पालीवाल के नेतृत्व में मिठाई खिलाकर ग्रामीणों ने करवाया मुंह मिठा।