कोल: अकराबाद में सत्संग से लौट रही श्रद्धालुओं की बस ट्रैक्टर ट्राली से टकराई, वीडियो में श्रद्धालुओं को बस से निकलते दिखाया गया
Koil, Aligarh | Nov 10, 2025 दरअसल पूरी घटना अलीगढ़ के थाना अकराबाद इलाके के हरिपुर टंकी के पास की बताई जा रही हैम जहां सोमवार की सुबह तड़के लगभग 4:30 बजे यह घटना सामने आई है। बता दे की सत्संग से लौट रही श्रद्धालुओं से भारी प्राइवेट बस ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर के दो हिस्से हो गए। इस हादसे में करीब दर्जन भर सांवरिया घायल हो गई।