नौगावां सादात: नौगांवा में प्राइवेट बस चालकों की दबंगई, एक युवक पर किया जानलेवा हमला
नौगांवा सादात कस्बे में गांव बीलना के रहने वाले अनवर आसिफ पर प्राइवेट बस वालों ने पैसों के लेनदेन को लेकर जानलेवा हमला कर दिया जिससे युवक के सिर में आई, गंभीर चोटें घायल युवक को आनन फानन में उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया,युवक की हालत बताई जा रही नाजुक पीड़ितों ने मामले कि शिकायत पुलिस से की पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी।