भानुप्रतापपुर: भानुप्रतापपुर में ईसाई धर्म मानने वाले व्यक्ति के अंतिम संस्कार के लिए किया गया विरोध, तीन दिन बाद हुआ अंतिम संस्कार
भानुप्रतापपुर में ईसाई समुदाय के मृतक का अंतिम संस्कार तीन दिन बाद हुआ।कोदापाख़ा के एक धर्मांतरित व्यक्ति मैनू राम के सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। कोदापाख में अपने निजी जमीन पर दफनाना चहा जिसे ग्रामीणों के विरोध बाद भानुप्रतापपुर लाया गया।जहां भी पूरे दिन गहमा गहमी के बाद प्रशासन समझाइस के बाद आखिरी बार अंतिम संस्कार करने दिया गया।