आबापुरा: भोजीया कला गांव में पूर्व के विवाद को लेकर भाई ने भाई के साथ की मारपीट, लगी चोट, एमजी अस्पताल में उपचार जारी
भोजीया कला गांव में पुर्व के विवाद को लेकर भाई ने भाई के साथ की मारपीट लगी चोट, जिसके बाद परिजन उसे निजी वाहन से उपचार के लिए परिजनों ने बताया कि लक्ष्मण पुत्र हकरू निवासी भोजीया कला का उपचार करने के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया है।