राघोगढ़: राघोगढ़ में दरगाह पर शाह समाज की बैठक हुई, नए सदर का चुनाव कर नियुक्ति की गई
Raghogarh, Guna | Sep 14, 2025 राघोगढ़ में राम बोल दरगाह पर शाह समाज की बैठक हुई। 14 सितंबर की देर शाम को राघोगढ़ से यूनुस शाह ने बताया, शाह समाज की बैठक बुलाई गई, जिसमें दरगाह पर समाज के 60 से 70 लोग शामिल हुए। सर्व सहमति से सदर का चुनाव किया गया। जिसमें युनुस शाह को शाह समाज का सदर नियुक्त कर साफा बांधकर माला पहनकर इस्तकबाल किया गया। नियुक्ति पर राघौगढ़ विधायक सहित लोगों ने बधाई दी।