शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कंधारवाड़ी मस्जिद इलाके में गुरुवार सुबह 9 बजे सनसनी फैल गई, जब स्थानीय लोगों ने एक नाली के भीतर मृत नवजात शिशु को देखा। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और तुरंत पुलिस को सूचित किया गया।सूचना पाकर कोतवाली थाने से हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुँचे।