लहरपुर: तंबौर कस्बे में सफाई कर्मचारियों ने कर बहिष्कार कर मुख्य चौराहे को जेसीबी से किया जाम, शुरू किया धरना प्रदर्शन
तंबौर कस्बे में सफाई कर्मियों नें कार्य बहिष्कार कर शुरू किया धरना प्रदर्शन। कस्बे का मुख्य चौराहे को जेसीबी से जाम कर दिया, दो महीनों से वेतन नहीं मिलने से नाराज हैं सफाईकर्मी। इससे पहले भी कर चुके हैं धरना प्रदर्शन, ईओ के आश्वाशन के बाद माने थे सफाईकर्मी। ईओ के आश्वाशन के बाद भी सफाई कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन।