भिनगा: एसपी ऑफिस भिनगा में एएचटी व विशेष किशोर पुलिस इकाई की मासिक समीक्षा, CO ने बाल विवाह न करने के लिए प्रेरित करने की बात कही
क्षेत्राधिकारी भिनगा सतीश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में थाना ए0एच0टी0 व विशेष किशोर पुलिस इकाई की मासिक समीक्षा हुई। जहाँ बाल श्रम, बाल विवाह को रोकने व उनके कल्याण के लिय संचालित योजनाओं को विस्तार से बताया गया।बाल विवाह रोकने के लिए चौपाल लगाकर बाल विवाह न करने व बाल श्रम न कराने हेतु जनमानस को प्रेरित करने के लिए कहा गया।