राज्य सरकार की 2 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष में रविवार को टोंक शहर के खेल स्टेडियम से पटेल सर्कल तक रन का विकसित राजस्थान का आयोजन हुआ।इस मौके रन फॉर विकसित राजस्थान में जिला परिषद सीईओ परशुराम धानका सहित पुलिस के जवान, विद्यार्थी,विभिन्न विभागों के कार्मिकों ने शिरकत की।