शाजापुर: 15 सितंबर को किसान आंदोलन के लिए ज्ञापन दिवस, दुपाड़ा, डोकरगांव सहित कई गांवों में पत्रक वितरित
भारतीय किसान संघ ग्राम इकाई दुपाड़ा के कार्यकर्ताओं द्वारा 15 सितंबर को होने वाले ज्ञापन दिवस किसान आंदोलन में ज्यादा से ज्यादा किसान भाइयों को आने के लिए आज रविवार शाम 7 बजे से ग्राम दुपाड़ा, डोकरगांव,कलवा सहित जिले के ग्रामों में संपर्क कर पत्रक वितरित किए गए, इस दौरान भारतीय किसान संघ के जिला मीडिया प्रभारी भारत नाहर, जिला सदस्य बाबूलाल कुम्भकार