खुर्जा: अरनिया क्षेत्र के गांव हिसारा में भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति ने आयोजित की मासिक बैठक
अरनिया क्षेत्र के गांव हिसारा में आज भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति ने मासिक बैठक का आयोजन किया, बैठक अरनिया ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद राघव के आवास पर आयोजित की गई थी, बैठक में 19 20 21 22 जनवरी को राष्ट्रीय चिंतन शिविर जो की प्रयागराज में परेड ग्राउंड पर आयोजित होगा उसको लेकर विचार विमर्श किया गया, बैठक शनिवार शाम लगभग 4:00 बजे प्रारंभ हुई।