रानी: रानीखुर्द-कलां में नवरात्रि की शुरुआत, चामुंडा माता मंदिरों में घट स्थापना, भव्य शोभायात्रा और भजन संध्या का आयोजन
Rani, Pali | Sep 22, 2025 रानीखुर्द-कलां मे सोमवार सुबह 11 बजे नवरात्रि की शुरुआत पर यहां स्थित श्री चामुंडा माता मंदिरों में सोमवार को विशेष आयोजन हुए। पुजारी रूप सिंह राजपुरोहित ने विधिवत घट स्थापना कर माता की आरती की। इस मौके पर गोविंद सिंह राठौड़, मोहन सिंह राजपुरोहित, शैतान सिंह, सुरेश सिंह और यशपाल सिंह सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे। पूर्व विधायक संजना आगरी भी परिवार में शामिल हुई