कुचामन सिटी: दुष्कर्म के मामले में कुचामन एडीजे कोर्ट ने 4.5 महीने में सुनाया ऐतिहासिक फैसला, 20 साल की सजा, महिला नहीं कोई वस्तु
दुष्कर्म के मामले में कुचामन एडीजे कोर्ट ने मात्र 4.5 महीने में ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए दुष्कर्म को 20 साल की सजा एवं 5 लाख के जुर्माने से दंडित किया है। फैसला सुनाते समय कोर्ट ने कहा कि अभियुक्त की हरकतों ने पीड़िता को ने केवल शारीरिक को मानसिक पीड़ा दी बल्कि उसे सामाजिक बहिष्कार का भी सामना करना पड़ा। न्यायाधीश ने कहा कि महिला कोई वस्तु नहीं है।