शाजापुर: शाजापुर के वार्ड क्रमांक 10 चौबदारवाड़ी में गंदगी से परेशान लोगों ने जताया विरोध
शाजापुर। वार्ड क्रमांक 10 चौबदारवाड़ी में मुन्ना भाई चक्की वाले के सामने से निकलने वाली सड़क पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। इस कारण मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं सहित आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि आसपास के कुछ लोग एवं नगर पालिका के कर्मचारी यहां कचरा फेंक रहे हैं। कई बार जिम्मेदार अधिकारियों को शिकायत की गई।