रादौर: जेएमआईटी में 28वें विशाल रक्तदान मेले का आयोजन, 1087 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया
जेएमआईटी शिक्षण संस्थान में 28वें विशाल रक्तदान मेले का आयोजन किया गया। रक्तदान मेले को लेकर संस्थान व क्षेत्र के युवाओं में काफी उत्साह देखा गया। सुबह से ही युवा रक्तदान करने के लिए शिविर में पहुंचने शुरू हो गए थे। शाम पांच बजे मिली जानकारी के अनुसार शिविर में 1087 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रक्तदान मेले में संस्था के चेयरमैन सेठ अशोक कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।