कुलपहाड़: कुलपहाड़ पुलिस ने अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को मुढ़ारी से किया गिरफ्तार
अभियुक्त सियाराम रैकवार पुत्र भूधर रैकवार उम्र करीब 27 वर्ष निवासी ग्राम मुढारी थाना कुलपहाड़ जनपद महोबा जिसके कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद करते हुये मुढारी तिराहा वहद कस्बा व थाना कुलपहाड़ जनपद महोबा के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त पर 3/25 आर्म्स एक्ट में करवाई की।