बिसौली: बिसौली नगर में सीएचसी के पास सड़क किनारे कपड़ा दुकान में अनियंत्रित ई-रिक्शा घुसा, दुकानदार बाल-बाल बचा
Bisauli, Budaun | Sep 15, 2025 सोमवार को 5:00 बजे करीब अटल चौक की तरफ से एक ई रिक्शा तेज रफ्तार में आ रहा था। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास पहुंचते ही ई रिक्शा अनियंत्रित हो गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास लगी कपड़े की दुकान में घुस गया। जिससे कपड़ा दुकानदार बार-बार बचा है और चोटिल हुआ है।