राजगढ़: सांखू फोर्ट में थार गाड़ी की टक्कर से पति-पत्नी की मौत, गमगीन माहौल में एक साथ उठी चिता, मामला दर्ज
Rajgarh, Churu | Nov 2, 2025 सांखू फोर्ट में घूमने के लिए निकले पति-पत्नी को थार गाड़ी के चालक द्वारा गाड़ी को तेजगति व लापरवाही से चलाकर टक्कर मारने से पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पति की सीकर के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।गमगीन माहौल हो गया, तथा एक साथ चिता उठी तो शव यात्रा में शामिल लोगों की आँखे नम हो गई तथा गमगीन माहौल में पति-पत्नी का एक साथ दाह संस्कार हुआ।