पलवल के लघु सचिवालय में आयोजित दिशा की मीटिंग के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के तीखे तेवर देखने को मिले.पलवल नगर परिषद के घोटालों को लेकर लगाई अधिकारियों को जमकर लताड़.अपनी पार्टी के जिला अध्यक्ष को भी मंत्री ने नहीं छोड़ा.मंत्री ने घोटालों की लिस्ट के साथ किए अधिकारियों से सवाल -जबाव. मंत्री ने घोटालों को लेकर विजिलेन्स जांच के आदेश दिए