पब्लिक न्यूज़ की खबर का असर, कुबेरपुर प्राथमिक शाला में एक शिक्षिका के सहारे 121 बच्चे थे
सूरजपुर जिले के चांदनी बिहरपुर क्षेत्र के कुबेरपुर गांव में 121 बच्चों के सहारे एक शिक्षिका पढ़ती हैं इस खबर को पब्लिक न्यूज़ ने प्रभुता से खबर दिखाया था खबर दिखाने के बाद तत्काल जिला प्रशासन द्वारा एक्शन में आते हुए माध्यमिक शाला कुबेरपुर से एक शिक्षक को प्राथमिक शाला में अटैच किया गया है वहीं दो शिक्षक जॉइनिंग नहीं दिए हैं उनको तत्काल नोटिस जारी किया गया ह