पाटन: राज हारा पंचायत के ग्राम वीर होरी में जितिया पर्व पर मिलन समारोह का आयोजन किया गया
Patan, Palamu | Sep 14, 2025 कर्मा पर्व एवं जितिया पर्व को लेकर राजहरा पंचायत के विर होरी गांव में आदिवासी मूलवासी प्रकृति पर्व के अवसर पर मिलन समारोह का आयोजन किया गया जहां पर पंचायत के मुखिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे ।जहां पर कमेटी की सदस्यों ने किया स्वागत।