बैतूल नगर: साठनेर में ट्रैक्टर पलटने से व्यक्ति की मौत, लापरवाही से ट्रैक्टर चलाने के दौरान हुआ हादसा
बैतूल जिले के साटनर में सोमवार को शाम ट्रैक्टर पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जहां पर खेत मालिक ने परिजनों को बहला फुसला कर सीधी से गिरने का कारण बताया लेकिन मामला कुछ और था मृत व्यक्ति का पोस्टमार्टम मंगलवार सुबह 11:00 बजे कराया गया।