हिण्डौन: श्री महावीरजी किरवाडा सड़क मार्ग पर अनियंत्रित होकर बाइक फिसलने से बाइक सवार युवक की हुई मौत
श्री महावीर जी में किरवाडा सड़क मार्ग पर अनियंत्रित होकर बाइक फिसलने से बाइक पर सवारी युवक की मौत हो गई। थाना अधिकारी रामनिवास गुर्जर ने रविवार दोपहर 3:00 बजे बताया कि मृतक युवक अतर सिंह जाटव पुत्र कल्ला जाटव किरवाड़ा श्री महावीर जी से अपने गांव किरवाड़ा बाइक पर सवार होकर जा रहा था।तभी तेज घुमाव पर बाइक फिसल कर गिर पड़ी जिससे युवक की मौत हो गई।