शाजापुर: आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे 52 पर मक्सी के पास कार और डंपर की टक्कर, 4 घायल, एक गंभीर, सभी उज्जैन रेफर
आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे 52 पर मक्सी के समीप एक अल्टो कार और डंपर की टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार चार लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उज्जैन रेफर किया गया है। टक्कर के बाद अल्टो कार अनियंत्रित होकर सड़क के बीच बनी खंती में जा गिरी। कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।