आजमगढ़ जिले के निज़ामाबाद तहसील क्षेत्र अंतर्गत रोवां, चकरोवां, दिलौरी, शेखपुर दाऊद सहित बूथ संख्या 377, 378, 379, 380, 382, 383 व 384 पर बहुजन समाज पार्टी द्वारा शनिवार को एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) जागरूकता अभियान चलाया गया। यह अभियान सुबह करीब 11 बजे से बसपा आजमगढ़ मंडल कोऑर्डिनेटर ओंकार शास्त्री के नेतृत्व में आयोजित किया गया।