पथरिया: नरसिंहगढ़ में अंबेडकर प्रतिमा की पुनः स्थापना की मांग, बीएसपी का प्रदर्शन, 7 दिनों का अल्टीमेटम
पथरिया विकासखंड के नरसिंहगढ़ में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पुनः स्थापना की मांग को लेकर बहुजन समाज पार्टी, अहिरवाल समाज व ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। शुक्रवार दोपहर 3 बजे पथरिया एसडीएम निकेत चौरसिया को ज्ञापन सौंपा गया। वक्ताओं ने बताया कि 2023 में स्थापित प्रतिमा हटाए जाने के बाद अब तक पुनः स्थापना नहीं हुई। 7 दिन में कार्रवाई न होने पर चेतावनी दी।