बुढ़नपुर: कोयलसा के ब्लाक प्रमुख के नेतृत्व में भराया गया एस आई आर फार्म, लोगों को किया गया जागरूक
आजमगढ़ जिले के ब्लॉक कोयलसा ब्लॉक प्रमुख कोयलसा संतोष कुमार यादव के नेतृत्व में एस आई आर फॉर्म भरा गया साथ ही लोगों को आज रविवार को 1:00 बजे जागरूक किया गया कि आप अपने एस आई आर फार्म के महत्व को समझे प्रशासन का सहयोग करें जल्द से जल्द फॉर्म भरकर बीएलओ के पास उपलब्ध करा दे। ताकि जल्द से जल्द से एस आई आर फॉर्म की प्रक्रिया शुरू हो सके ।