चहनिया ब्लॉक के लक्ष्मणगढ़ स्थित प्राचीन रामशाला मंदिर जाने वाले मार्ग पर घरों का गंदा पानी खुलेआम बह रहा है, जिससे स्थानीय लोगों व श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मंदिर तक आने-जाने वाला यह मार्ग बदलहाल स्थिति में है और जगह-जगह गंदा पानी जमा रहने से दुर्गंध फैल रहा है। बुधवार सुबह स्थानीय निवासियों ने इससे निजात दिलाने की मांग की है।