नीमडीह थाना क्षेत्र के बुरुडूंगरी चांडिल स्टेशन बस्ती स्थित मोदी स्वीट्स में शुक्रवार की तड़के सुबह करीब चार बजे होटल के कारीगर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. कारीगर की पहचान नीमडीह के चलियामा गांव निवासी नागड़ा सिंह सरदार (30) के रूप में हुई है. नागड़ा सिंह सरदार करीब 12 साल से मोदी स्वीट्स दुकान में सप्लाई मैन उसके बाद कारीगर के रूप में कार्य कर रहा था. श