बक्स्वाहा: बक्सवाहा की सड़कों पर मवेशियों का कब्जा, दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ा
बक्सवाहा की सड़कों पर मवेशियों का कब्जा, हादसों का खतरा बढ़ा बक्सवाहा। नगर के मुख्य मार्गों और बाजार क्षेत्रों में मवेशियों का कब्जा बना हुआ है। सागर रोड, दमोह रोड, छतरपुर मार्ग और अस्पताल तिराहा जैसे व्यस्त इलाकों में दिनभर वाहनों की आवाजाही रहती है, वहीं दूसरी ओर मवेशी सड़क पर डेरा जमाए बैठे रहते हैं। राहगीरों को बचते-बचाते निकलना पड़ता है और अक्सर दोपहिय