खैर: टेंटी गांव तिराहे के पास दो ट्रैकों की आमने-सामने भिड़ंत, एक ट्रक चालक घायल
Khair, Aligarh | Aug 11, 2025 खैर कोतवाली क्षेत्र के टेंटी गांव तिराहे के पास दो ट्रैकों की हुई आमने-सामने की भिड़ंत।घटना में एक ट्रक चालक हुआ गंभीर रूप से घायल।घायल चालक को सीएचसी खैर में कराया भर्ती।एटा से हरियाणा जा रहा था ट्रक।घटना की सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस।