छोटी सरवन: आड़ी भीत गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी, युवक को सिर पर लगी चोट, एमजी अस्पताल में उपचार जारी
आड़ी भीत गांव के पास बाइक अनीयंत्रीत होकर गड्ढे में जा गिरी युवक को सिर पर लगी चोट, जिसके बाद राहगीरों ने एंबुलेंस को सूचना दी, परिजनों ने बताया कि कालुराम पुत्र इंद्रमल निवासी जहांपुरा का उपचार करने के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया है।