ससुराल में दामाद पर जानलेवा हमला, सिर फोड़कर छोड़ा अधमरा रोहट क्षेत्र के रामपुर गांव में रिश्तों को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है। पत्नी और बच्चों से मिलने ससुराल पहुंचे एक युवक पर ससुराल पक्ष ने जानलेवा हमला कर दिया। आरोप है कि युवक के ससुर सत्ता राम, साला और साले की पत्नी ने मिलकर उस पर बेरहमी से हमला किया।