पथरगामा: धनेश्वर नाथ शिव मंदिर धमसाय में गीता जयंती पर रुद्राक्ष का पौधारोपण
प्रखंड स्थित धनेश्वर नाथ शिव मंदिर धमसाय परिसर में हो रहा है तीन दिवसीय गीता जयंती के आयोजन में सोमवार को 12:00 बजे दिन में गीता जयंती के अवसर पर रुद्राक्ष का पौधारोपण डॉक्टर संजीव कुमार प्रकाश भगत परमानंद झा एवं सहयोगियों के द्वारा संयुक्त रूप से रुद्राक्ष का पौधारोपण किया गया।