नोआमुंडी: नोवामुंडी में 43वें वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़े 2025 का भव्य आयोजन
नोवामुंडी में 43वां वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा 2025 का भव्य आयोजन 19 नवंबर बुधवार को 11 बजे नोवामुंडी स्थित जेआरडी टाटा ट्रेनिंग सेंटर में 43वां वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा समारोह 2025 बड़े ही धूमधाम से आयोजित किया गया। काटामाटी आयरन माइंस के भुवनेश्वर प्रक्षेत्र–1 के लिए आयोजित इस कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ फीताकाटकर काटामाटी माइंस के प्रबंधक अजय कुमार