खूंटी: कोचा सिन्दुरी में झामुमो खूंटी जिला कमेटी के पदाधिकारी ने भारी बारिश से गिरे मकान की समस्या सुनी
Khunti, Khunti | Sep 24, 2025 कोचा सिन्दुरी पहुंचकर झामुमो खूंटी जिला कमेटी के पदाधिकारी ने सुनी भारी बारिश से गिरे मकान के पीड़ित परिवार से समस्या।मौके पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवार को तिरपाल सौपा और जल्द पक्का आवास उपलब्ध कराने की दिशा में पहल करने की आश्वासन दिया।