गोह: अमारी सूर्य मंदिर के समीप बैठक आयोजित कर छठ पूजा के लिए आयोजन समिति गठित की गई
Goh, Aurangabad | Oct 11, 2025 गोह प्रखंड के अमारी सूर्य मंदिर के समीप छठ पर्व को लेकर मुखिया रामदीप दास की अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया। शनिवार की शाम करीब 7:00 बजे जानकारी देते हुए रामदीप दास ने बताया कि पूजा को भव्य तरीके से मनाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। चर्चा के क्रम में छठव्रतियों को स्नान एवं अर्घ्य देने में होने वाली परेशानी एवं सफाई, रोशनी, सजावट पर चर्चा किया गया