खुरई: बीना लौट रहे 2 रेलवे कर्मचारियों की बाइक को रेंगवा के पास लोडिंग वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर
Khurai, Sagar | Nov 5, 2025 बुधवार रात 8 बजे खुरई सागर रोड पर एक लोडिंग वाहन ने 2 बाइक सवारों को रेंगवा के पास टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार शंकर कुशवाहा की मौत हो गई दूसरा रामसेवक अहिरवार घायल हो गया, दोनों बीना निवासी रेल्वे कर्मचारी हैँ जो अपनी ड्यूटी करके घर वापिस लौट रहे थे,घटना के बाद लोडिंग वाहन चालक फरार हो गया, शहरी थाना पुलिस मामले की जाँच में जुटी