बहराइच: बहराइच के कतर्निया घाट जंगल में सड़क पार कर रहे विशालकाय अजगर को कार ने रौंदा, वाहन किया गया सीज: डीएफओ कतर्निया घाट
कतर्निया घाट के पास स्थित जंगल में एक विशालकाय अजगर सड़क पार कर रहा था। अजगर को देख कर कई राहगीर अपने वाहन रोक कर उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इसी दौरान तेज़ हॉर्न बजाते हुए एक सफ़ेद कार अजगर के सामने आई और उसे कुचलते हुए बिना रुके फरार हो गई। कार की टक्कर से अजगर गंभीर रूप से घायल होकर जंगल में वापस चला गया। DFO ने बताया कि कार को सीज कर दिया गया है।