चम्पावत: मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के जन्म दिवस पर गोरल चौड़ मैदान में आयोजित हुआ बहुउद्देशीय शिविर
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के जन्म दिवस पर गोरल चौड़ मैदान में जिला प्रशासन की ओर से बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य समाज कल्याण कृषि उद्यान सहित विभिन्न विभागों ने अपने स्टाल लगाए। इस दौरान स्थानीय कलाकारों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में जिलाधिकारी मनीष कुमार सहित विभिन्न विभागों के विभागध्यक्ष मौजूद रहे।