रामगढ़: जिले के चिमनी भट्टा से निकलने वाले कोयले के प्रदूषण से दमा व लंग कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी होने का है खतरा
रामगढ़ जिला में इन दिनों चिमनी भट्ठा का कारोबार काफी तेजी से फल फूल रहा है, चिमनी भट्ठा से निकलने वाला काला धुआं लोगों के जान से भी कर रहा है खिलवाड़, रामगढ़ सदर अस्पताल के डॉक्टर डेविड केरकेटा ने बताया कि कोयले के प्रदूषण से लंग्स कैंसर और दमा जैसी घातक बीमारी हो सकती है, सही समय पर अगर इलाज नहीं हो पाया तो व्यक्ति की मौत भी हो सकती है।