ललितपुर: भेलौनी के व्यक्ति ने लापता पुत्री की खोजबीन को लेकर रो-रो कर सुनाई अपनी आपबीती, कई बार की शिकायत पर नहीं हुई सुनवाई
भेलौनी निवासी व्यक्ति ने रो-रो कर अपनी आप बीती सुनाई है,जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है, पीड़ित ने बताया उसकी पुत्री करीब एक माह से लापता है, जिसकी शिकायत संबंधित थानों में कई बार दे चुका है,लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है,पीड़ित ने डीएम अमनदीप डुली को शिकायती पत्र देते हुए अपनी पुत्री की सकुशल बरामदगी की मांग की है।