अमृतपुर: मंझा गांव के पास दलदल में फंसे अन्ना मवेशी को गौ रक्षक दल की टीम ने सूचना पर पहुंचकर बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला
मंझा गांव के पास दलदल में फांसी अन्ना मवेशी को गौ रक्षक दल की टीम सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और उन्हें बड़ी मशक्कत के बाद चार अन्ना मवेशियों को दलदल से बाहर निकाल जिसमें अन्ना मवेशी कई दिन से भूखी फांसी हुई थी जबकि गौरक्षक दल की टीम ने उप जिला अधिकारी संजय सिंह को फोन मिलाया तो उन्होंने नहीं उठाया इसलिए गौ रक्षक दल की टीम में रोष है