बिंद: बिंद प्रखंड के विभिन्न गांवों और बिंद बाजारों में विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाई गई
Bind, Nalanda | Sep 17, 2025 बिंद प्रखंड में विश्वकर्मा पूजा का पर्व बुधवार को बड़े ही श्रद्धा और धूमधाम से मनाया गया। प्रखंड के विभिन्न गाँवों और बिंद बाज़ारों में सुबह 7 बजे से ही पूजा की तैयारियाँ शुरू हो गई थीं। जहां लोगों में उत्साह देखने को मिला। वहीं कारखानों, वर्कशॉपों, गैरेजों, दुकानों और बिजली ऑफिस कार्यालयों में श्रद्धालुओं ने विधिपूर्वक भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की।