भुडिया भेडा में कलयुगी बेटे ने माता-पिता को शराब पीकर करता है परेशान संपत्ति से मां-बाप ने कर दिया किनारा सूत्रों से जानकारी मिली है कि भुडिया भेड़ा गांव में अश्विनी पुत्र हरिश्चंद्र शराब पीकर अपने माता-पिता को परेशान करते हैं और उन्होंने आहत होकर उसे संपत्ति से किनारा कर दिया है और कहा कि इससे मुझे कोई लेना-देना नहीं है कहीं भी कुछ हो यह स्वयंजिम्मेदार होगा