थानेसर: सीएम सिटी लाडवा में एक ही रात दो जगह फायरिंग, शराब ठेके और घर के बाहर हुई फायरिंग CCTV में कैद
सीएम सिटी लाडवा में बीती रात बदमाशों ने शराब के ठेके और एक घर को निशाना बनाया। सिल्वर रंग की बाइक पर सवार 3 बदमाशों ने ठेके पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। फिर पालिका बाजार में स्तिथ एक घर के बाहर एक और राउंड फायर किया।कॉलोनी की गली से एक जिंदा रौंद भी बरामद हुआ है। वही आरोपी बाइक पर भागते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए है।