खरीक: जमालदीपुर से जानलेवा हमला और फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार
खरीक थाना की पुलिस ने जानलेवा हमला व फायरिंग करने के आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित खरीक थाना के जमालदीपुर का सुमित कुमार है. 24 अगस्त को मिथिलेश पासवान ने आवेदन दिया था कि सुमित कुमार एवं अन्य चार पांच आरोपित उनके घर पर आकर जाति सूचक गाली गलौच तथा विरोध करने पर फायरिंग व मारपीट की थी. खरीक थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. खरीक थाना की पुलिस ने...